सरगुजा संभाग में कई साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब 15 जून तक इतनी बारिश हो गई कि किसानों ने खेतों में धान की रोपाई के लिए नर्सरी लगाना शुरू कर दी। गांवों में कोरोना का डर भी नहीं दिख रहा है। दो दिन से लगातार आसमान में बादल छाए हैं और बारिश हो रही है। ये तस्वीर बलरामपुर जिले के धन्धापुर गांव की है। जहां किसान खेतों में उतर गए हैं। वहीं स्कूल बंद होने के कारण बच्चे भी खेतों में काम के साथ लुत्फ कर रहे हैं।
3 लाख हेक्टेयर में होती है धान की खेती
बता दें कि सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिले में करीब तीन लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है। इसमें आधे से अधिक फसल रोपाई पद्धति से लगाई जाती है। इससे यहां के किसान करीब 20 अरब से अधिक का धान पैदा करते हैं।