झारखंड में अनलॉक-1 का 18वां दिन राज्य में अब तक 1897 पॉजिटिव केस; संक्रमित मरीजों में से 1249 हो चुके हैं स्वस्थ, 649 एक्टिव केस
राज्य में अब तक 1897 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। राहत की बात है कि इनमें 1249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी राज्य में अलग-अलग जिलों में कुल 649 एक्टिव केस हैं जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं राज्य के 24 जिलों में से पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें दुमका, देवघर, धनबाद, गोड्डा और साहेबगंज जिला शामिल है।
सचिव का आग्रह... झारखंड को दान में दें 5 ट्रूनेट मशीन
राज्य में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में कोरोना जांच में तेजी आए,…